IND vs PAK: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान, हो गया फैसला! जानें कहां होंगे मैच
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसको लेकर अहम जानकारी सामने आयी है. यह पाकिस्तान को झटका देने वाली खबर है.
Champions Trophy 2025 IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अहम जानकारी सामने आयी है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेल सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान न जाने का कारण भी बताया है. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक भारतीय टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. हाल ही में बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की है. इसमें बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गए थे. इसके बाद से टीम इंडिया को लेकर भी काफी चर्चा थी. लेकिन अब पाकिस्तान को झटका देने वाली खबर आई है.
पीसीबी ने बीसीसीआई को मनाने की खूब की कोशिश -
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया. लेकिन बात नहीं बनी. पीसीबी ने एक यह भी प्रस्ताव रखा था कि टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान में खेलने के बाद वापस भारत लौट जाए. इससे जुड़े और भी सुझाव दिए थे. लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाल देकर सभी प्रस्ताव ठुकार दिए.
पाकिस्तान की उम्मीद को करारा झटका -
टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने की वजह से पीसीबी को बड़ा झटका लगेगा. इससे उसको आर्थिक नुकसान भी होगा. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अपने स्टेडियम्स में काफी काम करवाया है. उन्हें नए सिरे से तैयार करवाया गया है. इसके लिए आईसीसी ने फंड भी जारी किए थे.
दुबई में मैच खेल सकती है टीम इंडिया -
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेल सकते है. इससे पहले श्रीलंका की भी चर्चा थी. लेकिन बीसीसीआई ने दुबई का प्रस्ताव रखा है. लिहाजा अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल से हो सकता है.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेला जाएगा मैच, जानें कब और कहां देख पाएंगे फ्री