चेन्नई: श्रीलंका दौरे पर क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी अपनी जीत का लय कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.



पिछले कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर टक्कर काफी रोचक रही है. खिलाड़ियों का जुनून और तेवर पिछली बार टेस्ट सीरीज में देखने को मिले थे जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी.



भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हरा देता है तो आईसीसी विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जायेगा जबकि 4-1 से जीतने पर ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर कब्जा कर लेगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम में उसके टॉप के दो तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड नहीं हैं लेकिन स्टीव स्मिथ , डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी टीम को काफी आक्रामक बनाती है. उनके लिये वैसे भी भारत दूसरे घर की तरह है.



दोनों टीमों ने मैच से पहले अभ्यास किया और अब उनका फोकस प्लेइंग इलेवन पर होगा. 



बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल फुटबॉल खेलते हुए टखने में चोट लगा बैठे. अब देखना यह होगा कि वह दोपहर के अभ्यास सत्र में भाग लेते हैं या नहीं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हालांकि बखूबी इल्म होगा कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल उनके लिये काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.



यही वजह है कि उन्होंने के के जियास और स्थानीय खिलाड़ी मुरूगन अश्विन को स्पिन गेंदबाजी खेलने के अभ्यास के लिये बुलाया था. दोनों टीमें यहां तीन दशक बाद वनडे मैच खेल रही हैं. आखिरी बार वनडे मैच में उनकी टक्कर यहां 1987 रिलायंस विश्व कप में हुई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया एक रन से जीता था.



ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत में 2013 में वनडे सीरीज खेली थी और मेजबान ने सात मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी. आखिरी दो मैच खराब मौसम के कारण रद्द हो गए थे. स्टीव स्मिथ उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं.



चेपॉक की पिच बल्लेबाजों की ऐशगाह मानी जाती है और यहां स्मिथ से उम्दा पारी की उम्मीद होगी. भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने कल प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पिच चेन्नई की पारंपरिक विकेट की तरह है और इस पर काफी रन बनेंगे.



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 2013 में वनडे में पहला दोहरा शतक जड़ा. श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.



कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित उस दमदार बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा है जो किसी भी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है. शिखर धवन की गैर मौजूदगी में रोहित और अजिंक्य रहाणे पारी का आगाज करेंगे.



श्रीलंका पर शानदार जीत के बावजूद भारतीय खेमे की चिंता का सबब मध्यक्रम होगा. के एल राहुल चौथे नंबर पर जूझ रहे हैं लेकिन कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिया है कि उन्हें इसी क्रम पर उतरना होगा क्योंकि रोहित और शिखर पारी को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं.



कोहली भी जबर्दस्त फॉर्म में है और श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में शतक लगाये. एम एस धोनी ने दो मैचों में जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई. कोहली, रोहित और धोनी पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी जबकि हार्दिक पांड्या से गेंद और बल्ले दोनों के जौहर दिखाने की उम्मीद रहेगी.



केदार जाधव और मनीष पांडे ने भी अब तक मिले मौकों का सदुपयोग किया है. मोहम्मद शमी और उमेश यादव की वापसी से गेंदबाजी और मजबूत लग रही है. फोकस हालांकि अनुभवहीन स्पिन आक्रमण पर होगा. आर अश्विन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जबकि रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है.



अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अलग है. कलाई के स्पिनरों की इस सीरीज में भूमिका पर भी काफी जोर दिया जा रहा है. रोहित और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टोन एगर ने इस बारे में बोला है. रोहित का मानना है कि कलाई के स्पिनर अहम मौकों पर जरूरी सफलता दिला सकते हैं.



दूसरी ओर एगर ने कहा कि उनके साथी खिलाड़ी एडम जाम्पा को भारत में और आईपीएल में खेलने का अनुभव है जिसका फायदा मिलेगा.



स्मिथ की टीम 2013 की हार का बदला चुकता करना चाहेगी लेकिन इसके लिये उनके गेंदबाजों को कोहली एंड कंपनी के बल्लों पर अंकुश लगाने के तरीके तलाशने होंगे. टीम को पहले तीन मैचों में आरोन फिंच की कमी भी खलेगी जो चोट के कारण बाहर हैं.



टीमें: 



भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, एम एस धोनी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.



ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, जेम्स फाकनेर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एश्टोन एगर, एडम जाम्पा, पीटर हैंडस्कांब, आरोन फिंच.