India vs Western Australia: भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारत हार का सामना करना पड़ा. गुरुवार को खेले गए इस प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम को 36 रनों से पराजित हो गई. 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 132 रन ही बना सकी. भारत के ओर से केएल राहुल ने 55 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली हालांकि वह भारत को जीत नहीं दिला सकें.


वर्ल्ड कप से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से प्रैक्टिस मैच में मिली हार भारत के लिए बड़ा झटका है. दूसरे प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका जिसके कारण टीम को यह हार झेलनी पड़ी. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने निक हॉबसन (64) और डार्सी शॉर्ट (52) की पारियों के बदौलत 20 ओवर में 168 रन बनाए थे.


अश्विन और हर्षल ने की अच्छी गेंदबाजी
पहले गेदंबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बैनक्रॉफ्ट, सैम फैनिंग और और कप्तान टर्नर को अपना शिकार बनाया. वहीं, तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने इस मैच में अच्छी वापसी करते हुए 4 ओवरों में 27 देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इससे पिछले अभ्यास मैच में उन्होनें 4 ओवरों में 12.20 की इकॉनमी से 49 रन लुटाए थे और सिर्फ एक विकेट अपने नाम किया था.


अर्शदीप सिंह भी 3 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे. वहीं, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवरों में 15 रन खर्च किए, अक्षर पटेल ने 3 ओवरों में 22 रन और हार्दिक पांड्या ने 2 ओवरों में 17 खर्च किए. हालांकि टीम के बल्लेबाज आज पूरी तरह से फेल नजर आए और केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना सका.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: वीजा नहीं मिलने की वजह से अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच पाए उमरान मलिक, इन खिलाड़ियों को भी हुई दिक्कत


T20 World Cup: मुंबई एयरपोर्ट से गायब हुआ Shardul Thakur का किट बैग, जानें भज्जी ने क्यों कहा 'सॉरी'