India vs South Africa T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. पांच मैचों की इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने दिल्ली में 7 विकेट और कटक में 4 विकेट से मैच गंवाया. अब इस सीरीज के तीन मैच बचे हैं. भारतीय टीम इस सीरीज में रोहित शर्मा के बिना मैदान में उतरी है. रोहित की जगह ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई है. रोहित के बिना टीम इंडिया इस साल 7 मैचों में हारी है. भारतीय टीम को कप्तान बदलना जानिए कैसे भारी पड़ रहा है.
रोहित टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें टीम इंडिया की कमान सौंपी गई. लेकिन रोहित आईपीएल 2022 के बाद से ब्रेक पर हैं. लिहाजा उनकी केएल राहुल को जिम्मेदारी मिली, लेकिन राहुल चोटिल हो कर बाहर हो गए. राहुल की गौर मौजूदगी में ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया. लेकिन पंत के लिए इंटरनेशनल टी20 मैचों में कप्तानी का डेब्यू अच्छा नहीं रहा. उन्हें शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम ने इस साल रोहित की मौजूदगी में 11 मैचों में जीत हासिल की. जबकि उसे रोहित के बिना 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन उनकी गौरमौजूदगी में अच्छी बैटिंग के बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 7 मैचों में प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले पिछले 7 मैचों में हार का सामना किया है.
यह भी पढ़ें : PAK vs WI: मुल्तान वनडे में मास्क-चश्मा लगाने पर मजबूर हुए विंडीज खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह