India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में मेजबान टीम महज 109 रन पर सिमट गई. घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अब तक के टेस्ट मैचों में यह टीम इंडिया का चौथा सबसे छोटा स्कोर है. पिछले 20 साल में तीन बार टीम इंडिया 109 से भी कम स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम भारत में अपना 53वां टेस्ट मैच खेल रही है.


भारतीय टीम का अपनी सरज़मीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 104 रन रहा है. मुंबई में साल 2004 में खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया महज 104 रन बना पाई थी. इसके बाद पुणे में साल 2017 में हुए टेस्ट में टीम इंडिया की एक पारी 105 तो दूसरी पारी 107 पर सिमट गई थी.


यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना. टीम इंडिया इस टेस्ट की पहली पारी में महज 33.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. यह घरेलू मैदानों पर टेस्ट मैचों के इतिहास में पहली पारी में भारतीय टीम द्वारा खेले गए चौथे सबसे कम ओवर थे.


अपने ही जाल में फंस गई टीम इंडिया
भारतीय टीम ने इंदौर टेस्ट के लिए भी नागपुर और दिल्ली की तर्ज पर स्पिन ट्रैक बनवाया लेकिन यहां भारतीय टीम खुद ही अपने जाल का शिकार हो गई. मैच के पहले दिन के दूसरे सत्र में ही टीम इंडिया ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने टीम इंडिया के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया. यहां मैथ्यू कुह्नेमन ने पांच, नाथन लायन ने तीन और टोड मर्फी ने एक विकेट चटकाया.


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के इस तीसरे टेस्ट में एक वक्त भारतीय सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़ चुकी थी लेकिन पहला विकेट गिरते ही बैक टू बैक खिलाड़ी पवेलियन लौटने लगे. 18 रन के भीतर 5 बल्लेबाज आउट हो गए. 45 रन पर आधी टीम इंडिया पवेलियन पहुंच चुकी थी. इसके बाद निचले क्रम ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन आखिरी में भारतीय टीम महज 109 रन ही बना सकी.


यह भी पढ़ें...


League Cup: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीता लीग कप, न्यूकासल का करीब 70 साल बाद बड़ी ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा