एक्सप्लोरर
Advertisement
गुलाबी गेंद से हुए पहले डे-नाइट टेस्ट में ही भारतीय टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ जीती 2-0 से सीरीज
इसी जीत के साथ भारतीय टीम अब पहली टीम बन गई है जिसने 7 लगातार टेस्ट जीता है जिसमें 4 टेस्ट ऐसे हैं जिसमें टीम इंडिया ने एक पारी और कुछ रनों से जीत हासिल की है.
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 46 रनों से मात दे दी. टीम ने यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गुलाबी गेंद से खेला गया पहला डे नाइट टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे पारी में 195 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. यहां भारत की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इसी जीत के साथ भारतीय टीम अब पहली टीम बन गई है जिसने 7 लगातार टेस्ट जीता है जिसमें 4 टेस्ट ऐसे हैं जिसमें टीम इंडिया ने एक पारी और कुछ रनों से जीत हासिल की है.
ये हैं रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से मात दी, पुणे
दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 202 रनों से मात दी, रांची
बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से मात दी, इंदौर
बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से मात दी, कोलकाता
This is #TeamIndia's 7 straight Test win in a row, which is our longest streak 🙌💪😎#PinkBallTest @Paytm pic.twitter.com/Lt2168Qidn
— BCCI (@BCCI) November 24, 2019
इसी के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भी 2-0 से अपने नाम कर लिया है. तीसरे दिन बांग्लादेश ने 6 विकेट और 152 के बाद खेलना शुरू किया लेकिन जल्द ही उनका 7वां विकेट गिर गया. इसके बाद सबसे सेट बल्लेबाज मुशफिकुर ने कुछ शॉट लगाने शुरू किए लेकिन एक गलत शॉट ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. मुशफिकुर 74 रन बनाकर उमेश का शिकार हुए. अंत में बचे दो विकेट भी जल्द ही चले गए और भारत ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर ये कारनामा कर पहले डे नाइट टेस्ट को अपने नाम कर लिया. भारत की तरफ से उमेश यादव ने दूसरे पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए तो वहीं ईशांत शर्मा को 4 विकेट मिले.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion