साल 2019 विश्वकप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बीसीसीआई की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर के सामने अपनी कुछ खास मांगे रखी है. 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने अपनी इस खास मांग में कहा है कि विश्वकप के दौरान उनकी पत्नियों को इंग्लैंड जाने की अनुमति दी जाए.


इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में एक जहग से दूसरी जगह आने जाने के लिए ट्रेन की यात्रा के दौरान पूरा एक कोच बुक करने की भी मांग की है. टीम मैनेजमेंट ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के कोच को बुक करने की मांग रखी है.


वहीं इस खास मांग में भारतीयों क्रिकेटरों ने सीओए से विश्वकप के दौरान फल में ढ़ेर सारे केले की मांग रखी है.


इससे पहले जब भारतीय टीम जब तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो वहां इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए उनके मन मुताबिक फल उपलब्ध नहीं कराए थे. ऐसे में ईसीबी ने कहा था कि अगर भारतीय खिलाड़ियों की कुछ खास मांगें है तो वह बीसीसीआई अपने खर्चे पर उसे पूरा करे.


आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर बीसीसीआई और सीओए ने यह निर्देश भी जारी किया था कि विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों की पत्नियां उनके साथ नहीं होगी. हालांकि इस निर्देश के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों ने अपना पक्ष रखते हुए विदेशी दौरों पर पत्नियों को साथ लेने जाने की अनुमति मांग की थी.


विराट कोहली एंड कंपनी की इस खास मांग को ध्यान में रखते हुए सीओए ने यह फैसला लिया था कि खिलाड़ियों की पत्नियां विदेशी दौरे पर जाएंगी, लेकिन वह टीम बस में सफर नहीं कर सकती हैं, उनके लिए अलग से निजी वाहन की व्यवस्था की जाएगी जिसमें वे सफर करेंगी.