IND vs BAN: चेन्नई की जीत से भारत को नहीं होना चाहिए खुश, रोहित-गंभीर को परेशान कर सकती हैं ये 3 बातें
Team India: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के सामने और भी मुश्किलें खड़ी हैं. जानें कप्तान रोहित और कोच गंभीर को किन चीजों पर काम करने की जरूरत है.
India Beat Bangladesh 1st Test: भारत ने चेन्नई में हुए पहले टेस्ट मैच को 280 रनों से जीत लिया है. टीम इंडिया की जीत में रविचंद्रन अश्विन द्वारा पहली पारी, वहीं शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शतक लगाकर अहम योगदान दिया. दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह और अश्विन समेत अन्य गेंदबाजों ने भी अहम योगदान दिया. बताते चलें कि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है. ऐसे में कई चीजें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर (Head Coach Gautam Gambhir) को परेशानी में डाल सकती हैं.
1. विराट और रोहित का फॉर्म
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि यह साल विराट कोहली के लिए बहुत बुरा साबित हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के अलावा वो पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 2 पारियों में उन्होंने महज 23 रन बनाए. कोहली ने अब तक इस साल तीनों फॉर्मेट में कुल 400 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ है. दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी है. वो हालिया टेस्ट मैच की दोनों पारियों में केवल 11 रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी और महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज अधिक दूर नहीं है. ऐसे में विराट और रोहित की जोड़ी का रन ना बनाना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है.
2. मोहम्मद सिराज को अधिक प्रभावी बनना होगा
मोहम्मद सिराज पिछले साल यानी 2023 में अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने कुल 60 विकेट चटकाए थे, लेकिन इस साल वो एक सपोर्टिंग गेंदबाज का रोल भी ठीक से अदा नहीं कर पा रहे हैं. एक तरफ बुमराह इस साल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, वहीं सिराज 2024 में केवल 20 ही विकेट ले पाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने मात्र 2 विकेट लिए. भारत को यदि तीसरी बार WTC के फाइनल में पहुंच कर हार नहीं झेलनी है तो सिराज को सपोर्टिंग पेस गेंदबाज के रूप में बेहतर करना होगा.
3. WTC फाइनल पर है नजर
भारतीय टीम को इस साल के अंत तक अभी 9 और टेस्ट मैच खेलने हैं. बांग्लादेश, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मुकाबले और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम होगी. आने वाली चुनौतियां भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होंगी. ऐसे में रोहित एंड कंपनी को अगले टेस्ट मैच में भी हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो भारत के लिए फाइनल में जाने की राह कठिन हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 में होगी ऋषभ पंत की चांदी, छोड़ देंगे दिल्ली कैपिटल्स का साथ?