IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया का सम्मान, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने किया जोरदार स्वागत
IND vs AUS 5th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होगा. उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया का स्वागत किया.
Australian PM Invite Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस आखिरी भिड़ंत से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने बुधवार को सिडनी स्थित किरिबिली हाउस में टीम इंडिया का स्वागत किया. BCCI ने इस संबंध में एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ वार्ता करते दिखे.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ भी की, जो अब तक मौजूदा सीरीज में 30 विकेट ले चुके हैं. पीएम अल्बनीज ने मजाकिया अंदाज में कहा, "हमें यहां एक कानून पारित कर देना चाहिए कि बुमराह बाएं हाथ से या फिर एक पैर पर भागते हुए गेंदबाजी करेंगे." बताते चलें कि पीएम ने करीब 90 मिनट तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम से बातचीत की थी. इस बीच सैम कोंस्टस एक बार फिर सुर्खियों में आए. कोंस्टस, कोहली को अपना आइडल मानते हैं और उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई थी। जबकि मेलबर्न टेस्ट में इन्हीं दोनों क्रिकेटरों के आपस में भिड़ने से विवाद हो गया था. उस घटना के लिए भारत के पूर्व कप्तान कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला था.
BCCI द्वारा साझा किए गए वीडियो में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया एक बहुत सुंदर देश है, लेकिन यहां क्रिकेट खेलना बहुत कठिन है. यहां का दौरा करना किसी भी देश के लिए बेहद कठिन काम होगा और यहां का क्राउड एनर्जी से भरपूर रहा है. अभी एक और टेस्ट मैच बाकी है. मैं सबका धन्यवाद करना चाहता हूं और सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।"
#TeamIndia were hosted at the Kirribilli House by Hon. Anthony Albanese MP, Prime Minister of Australia @AlboMP on 1st January.
— BCCI (@BCCI) January 2, 2025
Visuals from the team's visit 👌👌@HCICanberra pic.twitter.com/jx5ivBEOKs
यह भी पढ़ें: