T20 World Cup 2022 Virat Kohli Team India Most Runs: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है, जो कि 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने टीम घोषित कर दी है. अगर भारत के लिए टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा ने टॉप पर हैं. जबकि विश्व की बात करें तो इसमें पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने टॉप पर हैं. उन्होंने 1016 रन बनाए हैं.
टी20 विश्वकप में भारत की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने 33 मैचों में 847 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 8 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 21 मैचों में 845 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन रहा है. युवराज सिंह तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 31 मैचों में 593 रन बनाए हैं. युवी ने टी20 विश्वकप में 4 अर्धशतक लगाए हैं.
अगर टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इसमें जयवर्धने पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने जयवर्धने ने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में क्रिस गेल दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 965 रन बनाए हैं. गेल ने दो शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में तिलकरत्ने दिलशान तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 897 रन बनाए हैं. दिलशान ने 6 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : ICC T20 Rankings: विराट कोहली को एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का मिला फायदा, टी20 रैंकिंग में लगाई 14 स्थान की छलांग