(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN Test: अगर ऐसा हुआ तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से है खतरा
World Test Championship: भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद न्यूजीलैंड से मुकाबला है. अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो उसके लिए फाइनल का रास्ता आसान होगा.
World Test Championship: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया को इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम इन मैचों को जीतकर हर हाल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी. लेकिन उसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम खतरा बन सकती है. भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है.
अगर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है. टीम इंडिया ये पांच मैच जीतती है तो उसके पास 79.76 प्रतिशत पॉइंट्स होंगे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम खतरा बन सकती है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह काम आसान नहीं होगा. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को 5-0 से हराएगी तभी फाइनल के रास्ते में दिक्कत आ सकती है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में खेली जाएगी टेस्ट सीरीज -
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. टीम इंडिया का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. वहीं पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में आयोजित होगा.
सितंबर में भारत दौरे पर होगी बांग्लादेश की टीम -
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से रांची में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं 9 अक्टूबर को दिल्ली में मुकाबला होगा. इस सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर से खेला जाएगा. टीम इंडिया इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलेगी.
यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat: CAS ने सिल्वर मेडल पर फंसाया पेंच, ये 3 सवाल पूछकर विनेश के पाले में डाली गेंद