T20 World Cup IND vs NAM: भारतीय टीम का ऑप्शनल नेट प्रैक्टिस सेशन आज आधा घंटा देरी से शुरू होगी. ऐसा इसीलिए क्योंकि सभी भारतीय फैंस की तरह ही आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नजर भी टीवी पर रहेगी. अबु धाबी में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच जो मुकाबला होना है आज उसपर निर्भर कर रही है टीम इंडिया की किस्मत. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी आज इसीलिए इस मैच को देखेंगे.


इससे पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान या फिर स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से एकदिन पहले टीम इंडिया दुबई के स्थानीय समय के मुताबिक शाम 6 बजे से अभ्यास करती थी. लेकिन नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस शुरू होगी शाम 6.30 बजे से. यानी अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच टीवी पर देखने के बाद ही खिलाड़ी अभ्यास के लिए होटल से निकलेंगे. आपको बता देते हैं कि टीम इंडिया आईसीसी अकेडमी के मैदान पर अभ्यास करेगी.


आज दोपहर के मुकाबले से पहले हालांकि भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा, "अफगानिस्तान अगर आज की तारीख में कोई बड़ी टीम को मात देती है तो उसको अपसेट की तौर पर देखना नहीं चाहिए क्योंकि उनके पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी हैं. जो कि दुनिया के सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलते हैं. आज दबाव अफगानिस्तान पर नहीं बल्कि न्यूजीलैंड पर ज्यादा है." इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के बाद होस्ट ब्रॉडकास्टर के साथ एक कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने ये बात कही.


ये भी पढ़ें-


अफगानिस्तान की जीत की दुआ मांग रहे भारतीय, लेकिन टीम इंडिया को लटका भी सकती है यह जीता


T20 World Cup: इन 5 अफगान खिलाड़ियों में है न्यूजीलैंड को हराने का दमखम, भारतीयों की सारी उम्मीदें इन्हीं के कंधों पर