IND vs AUS Sydney Test: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ठीक स्थिति में नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अगर वे टीम से बाहर रहे तो किसी और खिलाड़ी को कप्तानी मिलेगी. कप्तान बनने की दौड़ में जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर हैं. बुमराह सीरीज के पहले मैच में भी कप्तानी कर चुके हैं.
'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित को सिडनी टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. वे मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि ब्रिसबेन में महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. रोहित एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए थे. इससे पहले एक वॉर्मअप मैच में महज 3 रन ही बना पाए थे.
रोहित हुए बाहर तो कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान -
रोहित अगर टीम इंडिया से बाहर हुए तो जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिल सकती है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में कप्तान थे. भारत ने यह मैच 295 रनों से जीता था. बुमराह इस मुकाबल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. उन्होंने कुल 8 विकेट झटके थे. बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे.
टीम इंडिया में क्यों मचा है बवाल -
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज भी ठीक नहीं रही है. भारत ने पहला टेस्ट जीता. इसके बाद दो टेस्ट हारे और एक ड्रॉ रहा. अब सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार से खेला जाएगा. यह मुकाबला सिडनी में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: रोहित टीम इंडिया से बाहर? खराब फॉर्म की वजह से इन कप्तानों को भी मिल चुकी है सजा