Team India New Captain: कुछ ही घंटे में भारत की अग्नि परीक्षा, कप्तानी के मामले में नया मोड़, RCB क्या शेयर किया?
India vs Australia Sydney Test: सिडनी टेस्ट से पहले विराट कोहली को लेकर एक अफवाह उड़ रही है. दावा किया जा रहा है कि कोहली को आखिरी टेस्ट में कप्तान बनाया जा सकता है.
India vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार से सिडनी में खेला जाएगा. इस मुकाबले के आगाज में कुछ ही घंटे बचे हैं. यह मैच भारत के लिए अग्नि परीक्षा की तरह होगा. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. अगर टीम इंडिया सिडनी में हारी तो सीरीज हाथ से चली जाएगी. इससे पहले कप्तानी पर बवाल मचा हुआ है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह कप्तान बन सकते हैं.
दरअसल रोहित लगातार खराब प्रदर्शन से गुजर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक एक भी अच्छी पारी नहीं खेली है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर में दावा किया गया है कि रोहित को सिडनी टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. अगर वे नहीं खेले तो जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिल सकती है. लेकिन अब इस मामले में एक नया एंगल आ गया है.
क्या विराट कोहली हो सकते हैं सिडनी टेस्ट में भारत के कप्तान -
बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान थे. भारत ने यह मैच जीत लिया था. लेकिन रोहित के आते ही उन्हें कप्तानी सौंप दी गई. अब एक बार फिर से कप्तानी की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तानी को लेकर विराट कोहली के बारे में भी विचार किया जा सकता है. लेकिन अभी तक इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
आरसीबी ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट -
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि कोहली फ्रंट पर हैं. वहीं राहुल और बुमराह उनके पीछे हैं. यह पोस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सिडनी टेस्ट से ठीक पहले शेयर की गई है.
Time for the final clash Down Under. 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 2, 2025
It’s 🇮🇳’s chance to level the series and retain the BGT. Let’s do it, lads! 🏆👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #AUSvIND pic.twitter.com/fPl42TxuXs
यह भी पढ़ें : Team India Captain: रोहित के हटते ही कप्तान बन जाएगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में मचा बवाल?