New Chief Selector Ajit Agarkar's International career And Records: भारतीय टीम के अगले चीफ सेलेक्टर की खोज आखिरकार 4 जुलाई को उस समय खत्म हो गई जब पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर को इस पद पर नियुक्त कर दिया गया. चयन समिति में शामिल बाकी सदस्यों में अगरकर के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अनुभव हासिल है. वह टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं. अगरकर की गिनती भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है. उनके नाम बल्लेबाजी में भी कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं.
टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भारतीय टीम के लिए 191 वनडे मैचों में 27.85 के औसत से 288 विकेट अपने करियर में हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 2 बार एक मैच में 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया है. अगरकर ने अपनी बल्लेबाजी से भी काफी अहम योगदान दिया है. उन्होंने वनडे 14.59 के औसत से 1269 रन बनाए हैं, इसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.
अजीत अगरकर ने टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए 26 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने गेंद से जहां 58 विकेट हासिल किए, वहीं बल्ले से 571 रन भी बनाए हैं. अगरकर के नाम टेस्ट में 1 शतक भी दर्ज है, जो उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर साल 2002 में टीम इंडिया के दौरे के दौरान लगाया था. नए चीफ सेलेक्टर ने टीम इंडिया की तरफ से 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले हैं, इसमें वह 3 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं. साल 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य अजीत अगरकर भी थे.
भारतीय खिलाड़ी के तौर पर वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड
टी20 फॉर्मेट आने के बाद भी अब तक वनडे फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नाम पर ही दर्ज है. अगरकर ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मुकाबले में 25 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
डेनिस लिली का तोड़ा वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट में अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली का सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था. अगरकर ने सिर्फ 23 मैचों में अपने 50 वनडे विकेट पूरे किए थे. इस रिकॉर्ड को लगभग 1 दशक के बाद श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस ने तोड़ा था जिन्होंने 19 मैचों में यह कारनामा करके दिखाया था.
साल 2003 एडिलेड टेस्ट मैच जीत में निभाई थी अहम भूमिका
भारतीय टीम ने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर 4 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. इस मैच में अजीत अगरकर ने कंगारू टीम की दूसरी पारी में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे, जिससे वह सिर्फ 196 के स्कोर पर सिमट गई थी और बाद में भारतीय टीम ने इस मैच को अपने नाम किया था. इसके अलावा अजीत अगरकर के नाम वनडे में 288 विकेट हैं. वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें...
Sikandar Raza: वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रुम में फूट फूट कर रोने लगे सिकंदर रजा