Team India New Cricket Coach: टीम इंडिया के अगले कोच को लेकर सवाल गहराता जा रहा है. मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के कोच बनने की संभावना अब नहीं के बराबर है. ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर टीम इंडिया के कोच पद के लिए फ्रंट रनर बनकर उभरे हैं.


टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक है. रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि वह दोबारा टीम इंडिया का कोच नहीं बनना चाहते हैं. राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री के आइडियल रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन अब उसकी संभावना नहीं के बराबर ही रह गई है.


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर हैं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर के तौर पर द्रविड़ का पहला कार्यकाल जल्द खत्म होने जा रहा है. बीसीसीआई ने इसलिए नए डायरेक्टर के एप्लिकेशन फॉर्म निकाल दिए थे. राहुल द्रविड़ ने दोबारा एनसीए डायरेक्टर बनने के लिए एप्लिकेशन अप्लाई किया है.


विक्रम राठौर हुए रेस में आगे 


इससे साफ होता है कि राहुल द्रविड़ फिलहाल एनसीए डायरेक्टर ही बने रहना चाहते हैं. राहुल द्रविड़ के हालांकि कोच पद की रेस से बाहर होने का सबसे ज्यादा फायदा मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को मिल सकता है. विक्रम राठौर को रवि शास्त्री का नजदीकी माना जाता है और कप्तान विराट कोहली के साथ भी उनके संबंध काफी बेहतर हैं.


विक्रम राठौर पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं. हर खिलाड़ी के साथ विक्रम राठौर के संबंध काफी अच्छे हैं और अगर वो टीम इंडिया के अगले कोच बनते हैं तो तालमेल में कोई गड़बड़ नहीं आएगी. बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक टीम इंडिया के अगले कोच को लेकर कुछ नहीं कहा है. 


अफगानिस्तान में क्रिकेटर्स के परिवार हैं सुरक्षित, लेकिन वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर लगा सवालिया निशान