Gautam Gambhir Net Worth: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम का हेड कोच पद छोड़ दिया था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच होने की जिम्मेदारी सौंपी है. खैर गंभीर अब कोच पद संभालेंगे, लेकिन इससे पूर्व उन्होंने कमेंट्री और IPL में मेंटॉरशिप करके खूब कमाई की है. इसके अलावा उन्होंने कई कंपनियों में मोटी रकम इन्वेस्ट की हुई है. तो चलिए जानते हैं कि भारतीय टीम के नए हेड कोच का नेट वर्थ कितना है और वो कितनी संपत्ति के मालिक हैं.


गौतम गंभीर की अनुमानित संपत्ति


गौतम गंभीर को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 265 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है. वो केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि ब्रांड स्पॉन्सरशिप और कई बिजनेस में इन्वेस्ट करके भी खूब कमाई करते हैं. छोटे बिजनेस, रेस्तरां और रियल एस्टेट में भी उनका इनवेस्टमेंट है. अनुमान है कि गंभीर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री और क्रिकेट मीडिया से जुड़े अन्य काम करके 1.5 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं. बता दें कि गंभीर 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद चुने गए थे. उस समय उन्होंने चुनाव आयोग के सामने अपनी सालाना आय 12.4 करोड़ रुपये बताई थी.


दिल्ली के राजिंदर नगर में 15 करोड़ का घर


बताया जाता है कि गौतम गंभीर का दिल्ली के राजिंदर नगर इलाके में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ आंकी गई है. इसके अलावा उनका ग्रेटर नोएडा के जेपी विश टाउन में एक 4 करोड़ का प्लॉट है. वहीं मलकापुर गांव में भी उनका एक प्लॉट है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास 5 किलो चांदी भी है.


IPL से 25 करोड़ की कमाई


गौतम गंभीर ने IPL में आखिरी बार कोई मैच 2018 में खेला था, तब उन्हें एक सीजन खेलने के लिए 2.8 करोड़ रुपये मिलते थे. मगर IPL 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक मेंटॉर के तौर पर ज्वाइन किया था. मेंटॉर के तौर पर काम करने के लिए गंभीर ने IPL 2025 में 25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. जबकि IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं, जिन्हें KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. गंभीर बिना कोई मैच खेले ही IPL में प्लेयर्स से ज्यादा कमाई कर लेते हैं.


गौतम गंभीर का कार कलेक्शन


भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर गाड़ियों के भी बहुत शौकीन हैं. लक्जरी गाड़ियों की बात करें तो उनके पास ऑडी क्यू5 और बीएमडब्लू 530डी भी है. उनके कार कलेक्शन में टोयोटा कोरोला और महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर भी मौजूद है. बताया जाता है कि उनके पास मर्सेडीज़ जीएलएस 350डी भी है, जिसकी मार्केट में कीमत करीब 88 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें:


'जय भाई आप...', नया हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने BCCI सचिव जय शाह को भेजा खास संदेश