Team India New Jersey: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ में अपनी जर्सी पर MPL की जगह नए स्पॉन्सर के साथ दिखाई देगी. अब टीम की जर्सी किट MPL नहीं बल्कि ‘KILLER’ स्पॉन्सर करेगा. जर्सी में एमपीएल की जगह KILLER का नाम दिखाई देगा. टीम के स्टार स्पिनर युदवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया से इस नई जर्सी के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटों में उनके साथ उमरान मलिक, मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, और अर्शदीप सिंह दिखाई दे रहे हैं.
MPL ने पहले ही खत्म किया स्पॉन्सर
इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सतके हैं कि इसमें MPL की जगह KILLER ब्रांड का नाम लिखा दिखाई दे रहा है. MPL दिसंबर, 2023 तक टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर था, लेकिन उन्होंने अपने इस आखिरी का कॉन्ट्रेक्ट KILLER (Kewal Kiran Clothing Limit) को दे दिया है, जो एक कलॉथिंग ब्रांड है. अब इस साल भारतीय टीम की जर्सी पर उनका ही स्पॉन्सर दिखाई देगा.
बीते कुछ महीनों में बीसीसीआई ने गंवाए कई स्पॉन्सर
MPL के अलावा बीसीसीआई ने बीते 6 महीनों में कई स्पॉन्सर खो दिए हैं. बीसीसीआई के घरेलू राइट्स वाली पेएटीएम (PayTM) ने अपने आधिकार मास्टरकार्ड (Mastercard) को दे दिए थे. इसके अलावा Byju’s ने भी बीसीसीआई को सूचित किया था कि वो कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से पहले ही बाहर हो सकते हैं.
कल खेला जाएगा पहला मैच
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज़ का पहला मैच कल (3 जनवरी) मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 5 जनवरी और तीसरा मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा मैच पुणे और तीसरा राजकोट में खेला जाएगा. इसके बाद 10 जनवरी से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा.
टी20 सीरीज़ के लिए ऐसी है भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
टी20 सीरीज़ के लिए ऐसी है श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निकांसका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (उप कप्तान), एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशनका, कसुन रजिता, दुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.
ये भी पढ़ें...