Johannesburg Test: रात में New Year 2022 का जश्न और सुबह होते ही प्रैक्टिस, टीम इंडिया के खिलाड़ियों का VIDEO में दिखा डेडिकेशन
Johannesburg Test: बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.
India vs South Africa Johannesburg Test Practice Session 2022: न्यू ईयर 2022 का जश्न पूरा विश्व मना रहा है. इस मौके को भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ियों ने भी सेलिब्रेट किया. कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. इस आयोजन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी सुबह होते ही प्रैक्टिस में जुट गए. के.एल राहुल, ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा समेत सभी खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ के साथ ग्राउंड में दिखाई दिए.
बीसीसीआई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. इसमें कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ियों का डेडिकेशन इस वीडियो में देखा जा सकता है. सेंचुरियन टेस्ट मैच में जीत के बाद अब जोहान्सबर्ग के लिए सभी खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं. बीसीसीआई के इस वीडियो को ट्विटर पर कुछ ही देर में 5 हजार के करीब लोगों ने लाइक किया. वहीं कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया.
We are here at The Wanderers to prepare for the 2nd Test 🏟️
— BCCI (@BCCI) January 1, 2022
New Day 🌞
New Year 👌
New Start 😃
Same Focus 💪
Lets GO #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/S2vXnumhMD
We hope everyone is blessed with joy and happiness this new year. We send you our love and positivity. ❤️ pic.twitter.com/ZI3DU0JD5m
— Virat Kohli (@imVkohli) January 1, 2022
बता दें कि भारत ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया था. टीम इंडिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में शुरू होगा और इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद तीन वनडे मैच 19, 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे.