(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asia Cup 2022: हांगकांग से है टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच
India vs Hong Kong: एशिया कप के ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के साथ हांगकांग की टीम भी शामिल है. भारत का अगला मुकाबला हांगकांग से ही है.
Team India: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) अपनी जोरदार शुरुआत कर चुकी है. अपने पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. अब टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुट गई है. टीम इंडिया का अगला मैच हांगकांग (Hong Kong) से है. यह मुकाबला भी उसी मैदान पर खेला जाना है, जहां भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी.
दोनों टीमें दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. इस मैदान पर टॉस की भूमिका अहम होती है. यहां पिछले 16 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15 बार चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में यहां हर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है. हालांकि भारत-हांगकांग मैच में टॉस इतनी निर्णायक भूमिका में नहीं रहेगा क्योंकि यहां टीम इंडिया चाहे टॉस हार जाए लेकिन हांगकांग के मुकाबले वह बेहद मजबूत है और किसी भी परिस्थिति में जीतने में सक्षम है.
कब और कहां देखें मुकाबला?
भारतीय टीम 31 अगस्त को शाम 7.30 बजे हांगकांग से भिड़ेगी. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा. डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह मैच देखा जा सकेगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
मैच जीतकर सुपर-4 स्टेज में पहुंच जाएगी टीम इंडिया
हांगकांग से होने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम एशिया कप 2022 के ग्रुप-ए में टॉप पॉजीशन बरकरार रख लेगी. इसी के साथ वह सुपर-4 स्टेज में भी पहुंच जाएगी. यहां उसका मुकाबला ग्रुप-बी की टॉप-2 टीमों व अपने ग्रुप की दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा. सुपर-4 स्टेज में सबसे बेहतर खेल दिखाने वाली दो टीमों की फाइनल में भिड़ंत होगी.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: अगले रविवार फिर हो सकती है भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कैसे बनेगा यह समीकरण