IND vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अब अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका से टकराएगी. यह मुकाबला दो नवंबर को दोपहर दो बजे शुरू होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह घमासान होना है.


टीम इंडिया अब तक अपने सभी 6 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर चुकी है. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. उधर, श्रीलंका की टीम पांच में से तीन मैच गंवाकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर काबिज है. यानी लंकाई टीम फिलहाल सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.


क्या है मैदान का रिकॉर्ड?
इस मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन दोनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 380+ का स्कोर खड़ा किया है. इससे पहले भी इस मैदान पर 400+ का स्कोर भी बन चुका है. IPL में भी यहां खूब रन बरसते हैं. यानी यह एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जा सकता है.


कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 167 वनडे मुकाबले हुए हैं. इनमें 98 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और 57 मैचों में श्रीलंका को सफलता मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी रहा है. वहीं, 11 मैच बेनतीजा रहे हैं.


पिछले पांच मुकाबले के क्या रहे नतीजे?
भारत और श्रीलंका के बीच पिछले पांचों मैचों का नतीजा एक सा रहा है. यह सभी मैच टीम इंडिया ने जीते हैं. खास बात यह भी कि यह सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते गए हैं. हाल ही में एशिया कप के दौरान भारत ने श्रीलंका को बैक टू बैक दो मैच हराए थे.


कहां देखें लाइव मुकाबला?
यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव देखा जा सकता है. वहीं, इसीक लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: 'इंग्लैंड अभी भी क्वालीफाई कर सकता है, लेकिन...' वसीम जाफर ने कुछ इस तरह लिए माइकल वॉन के मज़े