Team India Schedule: एक ओर टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, दूसरी तरफ भारत में चलती रहेगी वनडे सीरीज
T20 World Cup 2022: इस साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी.
Cricket Schedule: BCCI इस वक्त कोविड-19 के कारण लंबित सीरीज को जल्द से जल्द पूरा करना चाहता है. यही कारण भी है कि टीम इंडिया (Team India) लगातार टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेल रही है. हालत तो यह है कि एक ही वक्त में भारत की दो टीमें दो अलग-अलग मैच खेल रही होती हैं. हाल ही में भारत की एक टीम इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच का अभ्यास कर रही थी तो दूसरी टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त थी. टीम इंडिया का यह व्यस्त शेड्यूल आगे भी कुछ इसी तरह चलता रहेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में भारतीय टीम की टी20 स्क्वाड एक ओर जहां वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना होने वाली होगी, वहीं दूसरी टीम भारत में ही रहकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. BCCI के एक अधिकारी ने बताया, 'जैसा कि हमारे सचिव जय शाह बता चुके हैं कि वर्तमान में भारत के पास दो राष्ट्रीय टीम हैं, जो बराबर ताकत की हैं. इसलिए तीन वनडे मैच ऐसे वक्त पर खेले जाएंगे जब भारत की एक टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.'
ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं. इससे ठीक पहले भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज रहेगी. वनडे सीरीज के पहले प्रोटियाज टीम भारत के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले भी खेलेगी. प्रोटियाज टीम के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया भी भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इन सभी मुकाबलों के लिए वेन्यू की जगह भी लगभग तय होने की रिपोर्ट है.
कब औह कहां हो सकते हैं मुकाबले?
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज:
- पहला मुकाबला: 20 सितंबर, मोहाली
- दूसरा मुकाबला: 23 सितंबर, नागपुर
- तीसरा मुकाबला: 25 सितंबर, हैदराबाद
भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज:
- पहला मुकाबला: 28 सितंबर, त्रिवेंद्रम
- दूसरा मुकाबला: 1 अक्टूबर, गुवाहाटी
- तीसरा मुकाबला: 3 अक्टूबर, इंदौर
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज:
- पहला मुकाबला: 6 अक्टूबर, रांची
- दूसरा मुकाबला: 9 अक्टूबर, लखनऊ
- तीसरा मुकाबला: 11 अक्टूबर, दिल्ली
यह भी पढ़ें-