World Cup 2019: वर्ल्ड कप में शिखर धवन की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ी अपडेट जारी की है. बोर्ड का कहना है कि धवन मेडिकल टीम की निगारनी में है और वह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे.

BCCI ने ट्वीट कर कहा, ''शिखर धवन मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और मैनेजमेंट ने तय किया है कि वह टीम के साथ बने रहेंगे.'' इतना ही नहीं मेडिकल टीम लगाकार धवन की फिटनेस पर नज़र बनाए रखेगी.


धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बलल्लेबाजी के दौरान नाथन कुल्टर नाइल की गेंद पर चोट लगी थी. चोट की वजह से धवन इस मुकाबले में फील्डिंग नहीं कर पाए थे. धवन के अंगूठे के स्कैन के बाद फ्रैक्चर की रिपोर्ट आई है. इसके बाद रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि धवन को ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते का वक्त लग सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में चोटिल होने के बावजूद धवन ने 109 गेंद में 117 रनों शतकीय की पारी खेली. धवन हालांकि चोट के कारण फील्डिंग के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्डिंग किया.

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने विश्व कप 2019 में धमाकेदार शुरुआत की है. कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली इस टीम शुरुआत के अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. भारत ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया को मात दी.