T20 World Cup Team Changes by India, Pakistan And Bangladesh: ऑस्ट्रलिया में रविवार से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने वाला है. इस वर्ल्ड कप में 16 अक्टूबर से क्वालिफार्यस के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. वहीं इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से ठीक पहले भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने वर्ल्ड कप टीम में बड़े बदलाव किए हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों में किए गए बदलाव और तीनों टीमों की फाइनल 15 खिलाड़ियों के पूरी लिस्ट के बारे में बताएंगे.
इंडिया ने मोहम्मद शमी को किया शामिल
वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान के पहले भारतीय टीम ने भी अपने फाइनल 15 में बदलाव किया है. दरअसल टीम इंडिया ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल 15 खिलाड़ियों में शामिल किया है.
बांग्लादेश ने किए दो बदलाव
टीमों में बदलाव के डेडलाइन यानि 15 अक्टूबर को बांग्लादेश ने अपने स्कॉवड में यह बदलाव किया है. टी20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव की जानकारी देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि सौम्य सरकार और शोऱिफुल इस्लाम को बांग्लादेश के वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाता है. वह सब्बीर रहमान औऱ सैफुद्दीन की जगह लेंगे. आपको बता दें कि बांग्लादेश के पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान ने भी अपने वर्ल्ड कप टीम में बदलाव किय था.
पाकिस्तान ने भी किया फाइनल 15 में बदलाव
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में फखऱ जमां को शामिल किया है. जबकि उस्मान कादिर को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है.
टीम इंडिया की फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
पाकिस्तान की फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हैरिस राऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह , शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद.
बांग्लादेश की फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट
शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, सौम्य सरकार, लिटन दास, अफिफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मुसादेक हुसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद और इबादत हुसैन
यह भी पढ़ें: