विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि पैट्रिक ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि विश्व कप के बाद वह भारतीय टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे. विश्व के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद पैट्रिक ने भारतीय टीम के लिए ट्विटर पर एक भावुक संदेश भी लिखा.
प्रैट्रिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मेरे आखिरी दिन में मैं जो चाहता था टीम वह नहीं कर पाई. मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे टीम के साथ काम करने का मौका दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.''
विश्व कप 2019 के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से हार गई. इस हार के साथ ही भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई.
बारिश से बाधित इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. खेल के पहले दिन ही बारिश की वजह से पहली पहली पारी को रोक देना पड़ा जिसके बाद रिजर्व डे में मैच को पूरा किया गया.
रिर्जव डे में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.