Ashwin Retirement: अश्विन के बाद टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी लेंगे संन्यास? कोहली भी लिस्ट में शामिल
Team India Player Retirement 2025: अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. उनके बाद टीम इंडिया के चार खिलाड़ी और हैं, जो कि संन्यास ले सकते हैं.
Team India Player Retirement 2025: रविचंद्रन अश्विन के इंटरनेशनल रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के चार खिलाड़ी इस लिस्ट में जुड़ने वाले हैं. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. इन दोनों के लिए साल 2025 इंटरनेशनल करियर के लिए आखिरी हो सकता है. इनके साथ-साथ रवींद्र जडेजा और विराट कोहली भी आने वाले वक्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा (103 टेस्ट, 7195 रन) -
पुजारा टीम इंडिया से काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला था. इसके बाद वे टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए. पुजारा संन्यास कब लेंगे, इसको लेकर आधिकारिक रूप से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन 2025 उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी साल हो सकता है. पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए हैं. इस दौरान 19 शतक और 3 दोहरे शतक लगाए हैं. पुजारा फिलहाल 36 साल के हैं.
अजिंक्य रहाणे (85 टेस्ट, 5077 रन) -
लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं. रहाणे टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं. इस दौरान 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. रहाणे 90 वनडे मैचों में 2962 रन बना चुके हैं. वहीं 20 टी20 मैचों में 375 रन बना चुके हैं. रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में और आखिरी वनडे फरवरी 2018 में खेला था. अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. रहाणे 2025 में इसकी घोषणा कर सकते हैं. रहाणे भी 36 साल के हैं.
रवींद्र जडेजा (78 टेस्ट, 3312 रन और 319 विकेट) -
जडेजा कई मौकों पर ऑलराउंडर की भूमिका है. जडेजा और अश्विन की जोड़ी काफी मशूहर रही है. जडेजा ने विराट और रोहित के साल इसी साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. अब वे 2025 में सभी फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन जडेजा की फिलहाल संभावना कम लग रहा है. जडेजा ने भारत के लिए 78 टेस्ट मैचों में 319 विकेट झटके हैं. इसके साथ 3312 रन भी बनाए हैं.
विराट कोहली (121 टेस्ट, 9166 रन) -
कोहली का फिटनेस के मामले में कोई जवाब नहीं है. वे वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों की गिनती में टॉप पर हैं. कोहली कब संन्यास लेंगे इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन अश्विन के संन्यास के बाद कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट देखी गईं. कोहली ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा है. लिहाजा 2025 में टेस्ट को भी बाय बोल सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Kohli Melbourne Airport: मेलबर्न एयरपोर्ट पर बवाल! किस पर गुस्सा हुए विराट कोहली? जानें क्या है पूरा मामला