IND Vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली शहर में खेला जाना है. पहले मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी शुक्रवार को मोहाली पहुंच रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया शनिवार से अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू करेगी.
पीसीए ने इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय टीम का पहला प्रैक्टिस सेशन शनिवार से होगी. एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही मोहाली पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार से ही अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू कर देगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बुधवार और गुरुवार को मैच के टिकट खरीदने के लिए हजारों फैंस पीसीए स्टेडियम के काउंटर पर पहुंचे. टिकट की बिक्री शाम 4 बजे शुरू होनी थी लेकिन फैंस कई घंटे पहले ही स्टेडियम में पहुंच गए थे. बता दें कि कोविड महामारी के बाद यह पहला मौका है जब मोहाली में 100 फीसदी कैप्सिटी के साथ मैच का आयोजन होने जा रहा है.
वर्ल्ड कप से पहले है अहम मौका
टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारी मजबूत करने का मौका है. हाल ही में हुए एशिया कप में टीम इंडिया सुपर 4 से ही बाहर हो गई थी. टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल अपने तेज गेंदबाजी अटैक को लेकर है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा मोहम्मद शमी को भी टीम में मौका दिया गया है.
टॉप ऑर्डर में भी केएल राहुल की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. केएल राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज में फॉर्म हासिल करने का मौका है. अगर राहुल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो टीम में उनकी जगह को लेकर बहस छिड़ सकती है.
R Ashwin की तारीफ में आया बड़ा बयान, डेनियल विटोरी ने बतायी भारतीय स्पिनर की यह खासियत