Ranji Trophy Match Schedule: रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मैच 23 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं. यदि सूत्रों की मानें तो भारत के कई टॉप क्रिकेटर डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब आ रही है, जिसके लिए स्क्वाड का एलान 18 या 19 जनवरी को होना है. इस स्क्वाड की अनाउंसमेंट के बाद रणजी ट्रॉफी के मैच खेले जाने हैं और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना जाता है तो भी उनके पास एक रणजी मैच खेलने का समय होगा क्योंकि भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी. खैर यहां आइए जानते हैं कि कौन से 3 प्लेयर रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मैच में वापसी करने वाले हैं.
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का बने रहे हैं, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहद खराब हैं. वो 33 वनडे मैच खेलने के बाद भी एक हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट अनुसार DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने पुष्टि करके बताया है कि पंत दिल्ली टीम के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलेंगे, जो 23 जनवरी से शुरू होना है. व्हाइट बॉल क्रिकेट के खराब आंकड़ों के बीच पंत रणजी मैच में बढ़िया प्रदर्शन करके अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा सकते हैं.
2. विराट कोहली
विराट कोहली ने आखिरी डोमेस्टिक मैच साल 2012 में खेला था. DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने एक तरफ ऋषभ पंत के अगले मैच में खेलने की पुष्टि कर दी है, लेकिन विराट कोहली को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. मगर रिटायरमेंट के बढ़ते दबाव के बीच और खोई हुई फॉर्म को वापस पाने के लिए विराट डोमेस्टिक क्रिकेट की राह चुन सकते हैं. बताते चलें कि BCCI साफ कर चुका है कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने प्रदर्शन नहीं किया तो उनकी टीम से छुट्टी की जा सकती है.
3. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई टीम के लिए खेलते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया कि जायसवाल अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों के साथ रहेंगे और 23 जनवरी से जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में खेलते नजर आएंगे. जायसवाल का अब तक भारत के लिए टी20 और टेस्ट टीम में प्रदर्शन बढ़िया रहा है, लेकिन इन दिनों उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे टीम में शामिल करने की मांग तेज हो रही है.
4. शुभमन गिल
शुभमन गिल के टेस्ट में हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप करने की मांग उठने लगी है. ऐसे में 23 जनवरी से शुरू हो रहे कर्नाटक के खिलाफ मैच में उन्हें पंजाब की टीम से खेलते देखा जा सकता है. चूंकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ है, इसलिए उनके पास कम से कम से एक रणजी ट्रॉफी मैच खेलने का समय है.
यह भी पढ़ें: