IND vs AFG: आज सुपर-8 के मुकाबले में पूरी तरह बदली नजर आएगी टीम इंडिया? जानें संभावित प्लेइंग XI
Afghanistan vs India: आज अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलेगी. सुपर-8 में इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.
Team India Playing XI Against Afghanistan: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब सुपर-8 के मैच खेले जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम आज सुपर-8 में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यहां जानें इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
ओपनिंग में नहीं होगा कोई छेड़छाड़!
सुपर-8 में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नज़र आ सकते हैं. इसका मतलब है कि विस्फोटक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अभी बेंच पर ही बैठना होगा. हालांकि, लीग स्टेज के मैचों में कोहली का बल्ला नहीं चला है, लेकिन फिर भी कप्तान रोहित का आज ओपनिंग पेयर में बदलाव करना मुश्किल है. तीन नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना तय माना जा रहा है. वह इस पोज़ीशन पर शानदार बैटिंग कर रहे हैं.
कुछ ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चार नंबर पर खेलते दिखाई देंगे. वेस्टइंडीज की बैटिंग पिचों पर सूर्या अपनी पुरानी लय में दिख सकते हैं. इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या मैच फिनिशर की भूमिका अदा करते दिखेंगे. इन दोनों की जिम्मेदारी तेजी से रन बनाने की होगी.
कुलदीप यादव को मौका मिलना मुश्किल
स्पिन विभाग में रोहित शर्मा एक बार फिर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा पर भरोसा कर सकते हैं. अक्षर और जडेजा जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं, साथ ही दोनों अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.