IND vs ZIM: पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, राहुल की वापसी से इस खिलाड़ी का कटा पत्ता
IND vs ZIM 1st ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे 18 अगस्त को खेला जाएगा. जानिए इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
India vs Zimbabwe 1st ODI: वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 सीरीज में धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जानिए पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
केएल राहुल को मिली भारत की कमान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के फिट होने पर बीसीसीआई ने उन्हें टीम की कमान सौंपी.
राहुल और धवन करेंगे ओपनिंग, ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
पहले माना जा रहा था कि इस सीरीज में शुभमन गिल और शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन अब राहुल की वापसी से शुभमन गिल का पत्ता कट गया है. कप्तान केएल राहुल और सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन पहले वनडे में पारी की शुरुआत करेंगे.
राहुल त्रिपाठी को मिल सकती है अंतिम ग्यारह में जगह
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके बाद चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर दीपक हुड्डा और छह नंबर पर संजू सैमसन का खेलना तय है.
वहीं गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी रहेगी.
पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हु्ड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें :
Rakesh Jhunjhunwala के निधन पर Virender Sehwag ने दी श्रद्धांजलि, देखें ट्वीट में क्या लिखा
Team India के लिए अब तक लकी साबित रहे हैं Deepak Hooda,डेब्यू के बाद खेले हर मैच में मिली जीत