India Playing 11 Asia Cup: एशिया कप में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, रोहित के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
Asia Cup 2023: 2023 एशिया कप में टीम इंडिया 2 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी. जानिए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
Asia Cup 2023 Team India Playing 11: 2023 एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. इस साल एशिया का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. दरअसल, इस बार पाकिस्तान को एशिया कप की मेज़बानी करनी थी, लेकिन भारत ने वहां जाने से मना कर दिया और फिर इस तरह एशिया कप का आयोजन करने का फैसला लिया गया. भारतीय टीम 2023 एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जानिए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
रोहित के साथ शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग
यह तय है कि एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे. पिछले लंबे वक्त से गिल वनडे में भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. वह इस फॉर्मेट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. कोहली शानदार फॉर्म में हैं और टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी.
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
पिछले कुछ वक्त से मिडिल ऑर्डर टीम इंडिया की कमजोर कड़ी रहा है, लेकिन एशिया कप में ऐसा नहीं रहने वाला है. दरअसल, चोटिल खिलाड़ियों की वापसी से एक बार फिर मिडिल ऑर्डर काफी मज़बूत दिखाई दे रहा है. चार नंबर पर श्रेयस अय्यर खेलेंगे. वहीं पांच नंबर पर केएल राहुल का खेलना तय हो गया है. साथ ही वह विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभालेंगे.
गेंदबाजी विभाग
टीम में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर रहेंगे. जो मैच फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे. इसके बाद कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर होंगे. वहीं तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह के कंधो पर यह जिम्मेदारी रहेगी.
एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें...
IND vs WI: दूसरे टी20 पर मंडराया बारिश का साया, जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा गुयाना का मौसम