IND vs WI 2nd ODI: एक बदलाव कर सकती है टीम इंडिया, इस स्टार खिलाड़ी का डेब्यू तय! ऐसी होगी प्लेइंग 11
India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे आज शाम सात बजे से खेला जाएगा. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
India vs West Indies 2nd ODI, Playing XI: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आज शाम सात बजे एक बार फिर त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में आमने-सामने होंगी. पहले वनडे में तीन रनों से जीत दर्ज करने वाली धवन ब्रिगेड आज सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं मेज़बान टीम की नज़रें सीरीज हार से बचने पर रहेंगी. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप सिंह
भारत ने भले ही पहले वनडे में जीत दर्ज की थी, लेकिन आज टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतर सकती है. भारत के लिए आज युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह या फिर आवेश खान डेब्यू कर सकते हैं.
अक्षर पटेल का खेलना मुश्किल
लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल पहले वनडे में दर्द में दिखे थे. उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. इसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर भी जाना पड़ा था. उनकी ही जगह आवेश या अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
टीम इंडिया ने 3 रनों से जीता था पहला वनडे
शुक्रवार को पहला वनडे इसी मैदान पर खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने तीन रनों से जीता था. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 308 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 305 रन ही बना सकी थी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह/आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.
Umpires के लिए BCCI ने बनाई A+ कैटेगरी, इन दिग्गजों को मिली जगह; जानें किसे मिलेगी कितनी फीस