Team India IN WTC: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है. टेस्ट सीरीज के निर्णायक और आखिरी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव हुआ है.
किस स्थान पर है भारतीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, इंग्लैंड से सीरीज गंवाने के बाद अफ्रीकी टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अफ्रीकी टीम के 60 अंक हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के हार से ऑस्ट्रेलिया को काफी फायदा पहुंचा है और वह 70 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति को देखे तो भारतीय टीम 52.08 अंक के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद है.
भारतीय टीम को अभी दो टेस्ट सीरीज खेलनी है. सबसे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में ही चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. वहीं इसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह दोनों टेस्ट सीरीज जीतनी होगी.
इंग्लैंड ने अफ्रीका को हराया
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीन टेस्ट मैच की सीरीज में में 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है. इस सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार आगाज किया था और पहला मैच अपने नाम किया था. हालांकि अफ्रीकी टीम इस लय को बरकरार नहीं रख सकी और दूसरे और तीसरे टेस्ट को हारकर इंग्लैंड से सीरीज भी हार गई. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया. इस सीरीज के बाद अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वांइट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर चली गई है.
यह भी पढ़ें:
Team India Squad: BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह