T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की स्क्वाड को देखें तो यह साफ हो जाएगा कि यहां चयनकर्ताओं के टारगेट पर केवल अफगान टीम नहीं थी बल्कि टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह टीम चुनी गई. एक साल से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद रोहित और विराट की टी20 में वापसी इसका सबूत है. सेलेक्टर्स की कोशिश थी कि अफगानिस्तान सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ खिलाड़ियों को मार्क किया जा सके और कुछ हद तक टीम कॉम्बिनेशन खोजने की भी कोशिश हो.


दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज है. यानी इसके बाद टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप तैयारियों को पुख्ता करने के लिए कोई मुकाबले नहीं होंगे. यहां आईपीएल जरूर है, लेकिन इस लीग से इंटरनेशनल लेवल पर क्या फिट बैठेगा, उसका अनुमान लगाना आसान नहीं है. यही कारण है कि अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बहस हो रही थी. और यही कारण भी है कि लंबे समय बाद रोहित और विराट जैसे दिग्गज भी इस फॉर्मेट में लौटे हैं.


दो सवालों के जवाब तो मिल ही गए
बहरहाल, सेलेक्टर्स ने तो जो करना था वो कर दिया. अब देखना यह होगा कि अफगानिस्तान सीरीज से टीम इंडिया अपनी टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों से जुड़े किन-किन सवालों के जवाब खोज पाती है. वैसे यहां कुछ सवालों के जवाब तो मिल ही गए हैं. जैसे- यह साफ हो गया है कि रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं. हां अगर वह अफगानिस्तान सीरीज में फ्लॉप रहते हैं और फिर आईपीएल में भी नहीं चल पाते हैं तो बात अलग है. इसके साथ ही उन कयासों पर भी विराम लग गया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. अफगानिस्तान सीरीज में विराट के नाम से यह बात साफ हो गई है कि टीम इंडिया इस दिग्गज के बिना किसी भी बड़े टूर्नामेंट में उतरने का नहीं सोच सकती है.


केएल, श्रेयस और ईशान का क्या होगा?
रोहित और विराट की मिस्ट्री सॉल्व होने के बाद अब भी टीम इंडिया को बहुत से सवालों के जवाब खोजने है. बल्लेबाजी में यशस्वी, तिलक और रिंकू सिंह जैसे युवा बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर ये अफगान सीरीज में भी धूम मचाते हैं तो इनका दावा मजबूत हो जाएगा. फिर हार्दिक, सूर्यकुमार और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाज जो फिलहाल चोट के चलते बाहर हैं, वह भी फिट होते हैं तो उनकी वापसी भी तय है. ऐसे में क्या केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे बड़े नाम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहेंगे. इस सवाल का जवाब महज अफगानिस्तान सीरीज से नहीं मिलेगा. इसके लिए आईपीएल का परफॉर्मेंस भी मायने रखेगा.


गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स विभाग में लंबा मंथन होना बाकी
BCCI को अफगानिस्तान सीरीज में गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स विभाग में भी अपने सारे सवालों के जवाब नहीं मिलने वाले हैं. दरअसल, इस सीरीज में बुमराह, शमी, सिराज की अहम तिकड़ी नहीं है. स्पिन गेंदबाज में भी रवींद्र जडेजा गैर मौजूद है. इन बड़े खिलाड़ियों को फिलहाल आराम दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में इनका खेलना लगभग तय समझा जा सकता है. ऐसे में अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुने गए अर्शदीप, मुकेश और आवेश से लेकर रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के अफगान टीम के खिलाफ प्रदर्शन से चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से क्या निष्कर्ष निकाल पाएंगे, यह देखना भी दिलचस्प होगा.


विकेटकीपिंग का मसला भी आईपीएल के दौरान ही सुलझेगा
विकेटकीपिंग के मामले में भी इस सीरीज से जवाब मिलना मुश्किल लग रहा है. यहां जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका मिला है. जितेश को अब तक बड़े टूर्नामेंट्स में जगह नहीं मिली है और संजू टी20 में इतने सफल नहीं रहे हैं. ऐसे में अगर यह दोनों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो सेलेक्टर्स को फिर से आईपीएल में केएल राहुल और ईशान किशन की परफॉर्मेंस देखना होगी. कुल मिलाकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में किसे-किसे जगह देनी और टीम कॉम्बिनेशन कैसा रखा जाना है, इससे जुड़े ज्यादातर सवालों के जवाब अफगानिस्तान सीरीज से नहीं बल्कि आईपीएल के पहले महीने के प्रदर्शन के आधार पर मिलेंगे.


यह भी पढ़ें...


Ishan Kishan: टी20 वर्ल्ड कप से भी हो गई ईशान किशन की छुट्टी? जानें BCCI का क्या है प्लान