Team India Squad For 2023 Asia Cup: एशियाई क्रिकेट का महाकुंभ यानी एशिया कप 30 अगस्त, 2023 से शुरू होगा. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. 2023 एशिया कप के शेड्यूल का एलान हो चुका है. हालांकि, अभी BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. इससे पहले जानिए इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत के प्रमुख खिलाड़ी एशिया कप के आगाज़ से पहले फिट हो जाएंगे. इसी के चलते अभी तक बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए टीम का एलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह सभी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे.
इसी वजह से एशिया कप के लिए संभावित टीम में हमने केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है. इसके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है.
एशिया कप में केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बतौर विकेटकीपर खेलते दिख सकते हैं. इसके अलावा संजू सैमसन को टीम में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है. वहीं यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को एशिया कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल है.
एशिया कप की टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन बल्लेबाज होंगे. वहीं अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर होंगे. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी जगह मिलेगी. साथ ही मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाज होंगे.
एशिया कप के लिए भारत की संभाविक 15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन (रिजर्व विकेटकीपर), मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.
यह भी पढ़ें...
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर हुआ फेरबदल, अब मिस्बाह उल हक की PCB में एंट्री; मिली ये बड़ी जिम्मेदारी