India playing 11 for asia cup 2023: 2023 एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया एशिया कप में अपना अभियान 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. जानिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल


भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का एलान करते हुए बताया कि केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वह एशिया कप के शुरुआती एक या दो मैच मिस कर सकते हैं. इसका मतलब साफ है कि केएल राहुल 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे. 


ईशान किशन होंगे विकेटकीपर


ईशान किशन को 2023 एशिया कप की टीम में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. हालांकि, वह ओपनिंग करते नजर नहीं आएंगे, क्योंकि पारी की शुरुआत शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा करेंगे. 


चार नंबर पर खेलेंगे श्रेयस अय्यर 


टीम इंडिया का एलान करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं. ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चार नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे. उनके आने से टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत हो गया है. 


पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्जिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जेडजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह. 


2023 एशिया कप के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप).


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल, श्रेयस अय्यर पर भी आया बड़ा अपडेट