IND vs SL: गिल-यशस्वी ओपनिंग और रिंकू-दुबे फिनिशर... श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 की प्लेइंग इलेवन
IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. श्रीलंका में भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जानें पहले टी20 की संभावित इलेवन.
India Playing Vs Sri Lanka 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना हो चुकी है. श्रीलंका में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होगा, वहीं 2 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी. यहां जानें पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से नए दौर की शुरुआत
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया के नए दौर की शुरुआत होगी. नए हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइंमेट होगा. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद अब नई टीम बनाने की तैयारी चल रही है. ऐसे में इस टी20 सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो 2026 टी20 विश्व कप प्लान का हिस्सा हैं.
गिल-यशस्वी ओपनिंग और रिंकू-दुबे फिनिशर
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत खेलते दिखेंगे. पंत 2024 टी20 विश्व कप में भी तीन नंबर पर खेले थे. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव चार नंबर पर खेलते दिखेंगे.
इसके बाद हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और शिवम दुबे मैच फिनिशर की भूमिका अदा करते दिखेंगे. दुबे छठे बॉलिंग विकल्प भी होंगे. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई एक्शन में दिख सकते हैं. पटेल आठ नंबर पर बैटिंग करेंगे, जिससे बल्लेबाजी विभाग में गहराई भी हो जाएगी. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की उम्मीद है. हार्दिक की वजह से कप्तान सूर्या दो तेज गेंदबाजों की वजह से उतर सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.