BCCI रिव्यू मीटिंग के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी दिखेगी टीम इंडिया? जानें बुमराह-शमी को मौका मिलेगा या नहीं
Champions Trophy India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड समेत सभी टीमें अपने-अपने स्क्वाड का एलान कर चुकी हैं. जानें भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी दिख सकती है?
India Squad For Champions Trophy 2025: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड की घोषणा करने के लिए सभी आठ टीमों को 12 जनवरी तक की डेडलाइन दी थी. अन्य सभी सात टीम सामने आ चुकी हैं, लेकिन टीम इंडिया का अब तक कुछ अता-पता नहीं है. दरअसल डेडलाइन आने से पहले ही BCCI ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से गुहार लगाई थी कि उसे स्क्वाड चुनने के लिए थोड़ा और समय दिया जाए. वहीं बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने हाल ही में कन्फर्म किया कि टीम इंडिया का एलान 18 या 19 जनवरी को किया जाएगा. मगर पूरा भारतवर्ष यह जानने का इच्छुक है कि आखिर रिव्यू मीटिंग के बाद टीम इंडिया को लेकर क्या फैसला लिया जा सकता है?
चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी दिखेगी टीम इंडिया!
रोहित शर्मा और विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना लगभग तय है. क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार टीम मैनेजमेंट विराट और रोहित के चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन को देखने के बाद ही कुछ फैसला लेने पर विचार करेगा. मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में वापसी हुई है, जिसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका मिलने का चांस होगा. हालांकि यह पूरी तरह उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है. सबसे ज्यादा चर्चा का विषय जसप्रीत बुमराह हैं, जो कमर में सूजन की समस्या से जूझ रहे हैं.
कुलदीप यादव पर भी एक नया अपडेट सामने आया था कि चोट से जूझने के बावजूद उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. यशस्वी जायसवाल जो 2023 में डेब्यू के बाद से ही टेस्ट और टी20 मैचों में धमाल मचाते आए हैं, उन्हें आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह मिलने से वनडे डेब्यू का अवसर मिल सकता है. विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋषभ पंत और केएल राहुल, वहीं ऑलराउंडर डिपार्टमेंट का भार हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को तेज गेंदबाजी का भार मिल सकता है, वहीं अर्शदीप को वनडे डेब्यू का मौका मिलने की अटकलें हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: अब आईपीएल प्लेयर्स की खैर नहीं, मैदान में हुई फाइट तो मिलेगी कड़ी सजा