India vs Sri Lanka 2nd ODI Kolkata: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया कोलकाता पहुंच चुकी है. यहां पहुंचते ही भारतीय टीम ने कोच राहुल द्रविड़ का जन्मदिन मनाया. टीम इंडिया ने द्रविड़ के बर्थडे पर केक कटवाया. इस दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहा. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्वीट किया है.


बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वीडियो ट्वीट किया है. इसमें सभी खिलाड़ी बस से उतरने के बाद होटल में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां राहुल द्रविड़ ने अपने बर्थडे के मौके पर केक काटा. बीसीसीआई ने वीडियो के लिए कैप्शन लिखा, ''टचडाउन कोलकाता. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के लिए बर्थडे का स्पेशल सेलिब्रेशन.'' बीसीसीआई के इस वीडियो को ट्विटर पर 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ-साथ कई फैंस ने प्रतिक्रिया भी दी है.


गौरतलब है कि वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 67 रनों से जीत दर्ज की. अब दूसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में आयोजित होगा. 


भारत की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल


श्रीलंका की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन : पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालेज/महेश थीक्षणा, चमक करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका/लाहिरू कुमारा






यह भी पढ़ें : IND vs SL: सूर्यकुमार को दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में भी नहीं मिलेगी जगह? यह खिलाड़ी बन सकता है कारण