India vs South Africa, 3rd T20I Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया विजाग पहुंच गई है. इस मुकाबले को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो वह सीरीज भी गंवा देगी. दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार जीत हासिल की. लिहाज वह हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.


बीसीसीआई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय टीम तीसरे टी20 के लिए विशाखापट्टनम पहुंच चुकी हैं. यहां भारतीय खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया है. इसके साथ-साथ स्थानीय बैंड वालों को भी बुलाया गया था. टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और उमरान मलिक भी इस वीडियो में नजर आए.


गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला गया था. इसमें भारत को 7 विकेट के हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच कटक में खेला गया था. अब विशाखापट्टन में तीसरा टी20 आयोजित होगा. इसके बाद सीरीज का चौथा मैच 17 जून को राजकोट में और पांचवां मैच 19 जून को बैंगलोर में खेला जाएगा.






यह भी पढ़ें : IND vs SA, 3rd T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 की बिकी सभी टिकट, विशाखापट्टन में खेला जाएगा मैच


IPL Media Rights Auction: खेल जगत की सबसे अमीर लीग बनने को तैयार आईपीएल, BCCI को अब तक 46 हजार करोड़ की बंपर कमाई