भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच के लिए शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच गई. दोनों टीमें यहां के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में रविवार को आमने-सामने होंगी.

मेहमान टीम नौ सितंबर को ही धर्मशाला आ गई थी. सीरीज का दूसरा मैच 18 सिंतबर को मोहाली और तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरू में होगा. इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी.

इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक कर रहे हैं. टेस्ट में हालांकि फाफ डु प्लेसिस ही मेहमान टीम के कप्तान होंगे.



दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्चुन, बूरान हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे