Team India Reaches Mumbai: भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई थी. टीम इंडिया, विस्तारा कंपनी की फ्लाइट में सवार थी, जो दिल्ली से करीब 2:55 के समय पर आईजीआई एयरपोर्ट से रवाना हुई थी. उसके करीब ढाई घंटे बाद लगभग शाम 5:28 के समय पर आखिरकार भारतीय टीम का प्लेन मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है. बता दें कि एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद टीम इंडिया को मरीन ड्राइव ले जाया जाएगा, जहां विक्ट्री परेड होने वाली है और वहां हजारों फैंस पहले से मौजूद हैं.


कितनी देर में मरीन ड्राइव पहुंचेगी टीम इंडिया?


एयरपोर्ट पर भी भीड़ लगी है, जहां लोग नारे लगा रहे हैं कि, 'जल्दी आ जाओ, राह बहुत देखी.' एयरपोर्ट से लेकर बीच रास्ते और जहां विक्ट्री परेड होनी है, वहां भी पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव पहुंचने में करीब एक घंटा लगता है. BCCI जय शाह ने कल ट्वीट करते हुए बताया था कि विक्ट्री परेड शाम 5 बजे शुरू हो जाएगी, लेकिन ऐसा लगता है जैसे टीम इंडिया तय कार्यक्रम से देरी से चल रही है. फिलहाल मरीन ड्राइव पर मौजूद फैंस को एक घंटा, वहीं वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद लोगों को उससे भी ज्यादा देर इंतज़ार करना पड़ सकता है.


एक खास तथ्य जान लीजिए कि विस्तारा एयरलाइंस के जिस प्लेन में भारतीय टीम सफर कर रही थी. उसका नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा की जर्सी नंबर पर रखा गया है. इस फ्लाइट ट्रिप का नाम 'UK1845' है. खैर मरीन ड्राइव पर सड़कों को फैंस ने घेर लिया है और भारत की विश्व विजेता टीम का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. इस बीच यह भी खबर है कि जिस स्थान पर विक्ट्री परेड होनी है, वहां बारिश हो रही है. भारी बारिश के बावजूद फैंस का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा और स्टेडियम में लोग छाता लेकर जस की तस बैठे हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


टीम इंडिया का फ्लाइट नंबर, विराट और रोहित को समर्पित; कंपनी ने जर्सी नंबर से बना दिया जबरदस्त कॉम्बिनेशन