(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS 1st Test: घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया को मात देना मुश्किल, पिछले 10 साल में हारे हैं केवल 2 टेस्ट
Team India Record: भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर बेहद मजबूत होती है. यहां किसी भी टीम के लिए उसे हराना मुश्किल होता है. पिछले 10 साल में भारत ने अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज (9 फरवरी) से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो गई है. पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में इस बार ऑस्ट्रेलिया के विजय होने के कयास ज्यादा लगाए जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान टेस्ट स्क्वाड की जबरदस्त फॉर्म और टीम इंडिया के हालिया टेस्ट परफॉर्मेंस की तुलना के आधार पर पूर्व क्रिकेटर्स यह अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि, टीम इंडिया को घर में हराना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा है. पिछले 10 सालों के ही आंकड़े देखें तो स्थिति साफ हो जाती है.
भारतीय टीम ने पिछले 10 सालों में अपनी सरज़मीं पर 42 टेस्ट मैच खेले हैं. यहां वह केवल दो टेस्ट मुकाबले हारी है. इस दौरान भारत ने 34 मुकाबले जीते हैं. 6 मैच ड्रॉ भी रहे हैं. इन आंकड़ो को देखें तो घर में टीम इंडिया अजेय नजर आती है. इस दरमियान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी सभी बड़ी टीमों को टेस्ट सीरीज हराई है. इन 10 सालों में भारत ने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.
किन दो टीमों से हारी है भारतीय टीम?
पिछले 10 सालों में भारतीय टीम एक मैच ऑस्ट्रेलिया और एक मैच इंग्लैंड से हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी 2017 में हुए पुणे टेस्ट मैच में भारत को 333 रन से शिकस्त दी थी. स्पिनर स्टीव ओ'कीफ की लाजवाब गेंदबाजी ने भारत को पस्त किया था. उस मैच में स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ ने दमदार बल्लेबाजी भी की थी. भारतीय बल्लेबाजी इस मैच में फ्लॉप हो गई थी.
घरेलू मैदानों पर दो साल पहले भारतीय टीम ने आखिरी बार मुकाबला गंवाया था. इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 227 रन से मात दी थी. तब जो रूट ने फरवरी 2021 में चेन्नई टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते हुए टीम इंडिया पर दबाव बना दिया था. इस मुकाबले में बाद में इंग्लैंड के स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को पिच पर टिकने का मौका नहीं दिया था.
यह भी पढ़ें...