India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 1-2 से अपने नाम किया है. सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद इंडिया ने शानदार वापसी की और आखिरी दोनों मुकाबले अपने नाम कर लिए. तीसरे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में नया इतिहास भी रच दिया है. टीम इंडिया अब पाकिस्तान को पछाड़कर एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मुकाबे जीतने वाली टीम बन गई है.


एक साल में सबसे ज्यादा 20 टी20 इंटरनेशनल जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. पाकिस्तान ने पिछले साल यह रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन टीम इंडिया ने इस साल 21 टी20 मुकाबले जीत लिए हैं. इंडिया के पास अभी अपने इस रिकॉर्ड को और आगे बढ़ाने का शानदार मौका है.


इस साल टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. इंडिया ने साल 2022 में अभी तक 29 टी20 मुकाबले खेले हैं और उनमें से 21 में उसे जीत मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के अलावा इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है. इसके बाद इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलनी है.


रोहित ने विराट कोहली को पछाड़ा


बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी टी20 क्रिकेट में शानदार होता जा रहा है. रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया ने एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गवाई है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने बतौर सफल कप्तान विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है.


विराट कोहली के कप्तान रहते हुए इंडिया को 32 टी20 मुकाबलों में जीत मिली थी. रोहित शर्मा अभी तक भारत को 33 टी20 मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं. रोहित शर्मा हालांकि भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान है. भारत को टी20 में सबसे ज्यादा जीत दिलाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है. धोनी ने इंडिया को 42 मैचों में जीत दिलाई है.


IND Vs AUS: उमरान मलिक की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, इसलिए बढ़ी संभावना