एक्सप्लोरर
Advertisement
टेस्ट रैकिंग में टीम इंडिया और विराट कोहली की बादशाहत बरकरार
विराट कोहली रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान और उनकी टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है.
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए अच्छी खबर है. आईसीसी के द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है. इतन ही नहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी पहले नंबर पर बने हुए हैं.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली 922 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 913 अंकों के साथ दूसरे और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 881 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहां टीमों के बारे में बात करें तो भारतीय टीम 113 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है. जबकि 111 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है.
टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है, जबकि इंग्लैंड चौथे नंबर पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर है और श्रीलंका छठे नंबर पर है. पाकिस्तान ताजा रैंकिंग में सातवें और वेस्टइंडीज आठवें नंबर पर है.
गेंदबाजों की सूची ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस पहले नंबर पर बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन है, जबकि तीसरे नंबर पर रबाडा बने हुए हैं. भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा रैंकिंग में छठे और रविचंद्रन अश्विन 10वें नंबर पर हैं.
ऑलराउंडरों की सूची में जडेजा तीसरे नंबर पर हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर दूसरे नंबर पर हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
क्रिकेट
ट्रेंडिंग
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion