Sarfaraz Khan vs Ruturaj Gaikwad: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बहरहाल, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा कई युवा चेहरों को जगह मिली है, लेकिन इस टीम सिलेक्शन के बाद जो नाम युवा बल्लेबाज सरफराज खान लगातार चर्चाओं में हैं.
क्या कहते हैं कि सरफराज खान के आंकड़े?
भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन नहीं किया गया है. हालांकि, इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसा माना जा रहा था कि भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है, लेकिन मुंबई के इस युवा बल्लेबाज को निराश होना पड़ा. आंकड़े बताते हैं कि रणजी ट्रॉफी में साल 2019 के बाद सरफराज खान ने 80.86 की एवरेज से रन बनाए हैं. वहीं, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा ऋतुराज गायकवाड़ ने 56.72 की एवरेज से रन बनाए हैं.
रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में ऐसा रहा सरफराज खान का प्रदर्शन?
हालांकि, आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया फैंस सरफराज खान के चयन नहीं होने पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन के 9 पारियों में सरफराज खान ने 556 रन बनाए. इस सीजन सरफराज खान की एवरेज 92.66 की रही. जबकि इस युवा बल्लेबाज ने 72.49 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके अलावा सरफराज खान ने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी
ये भी पढ़ें-