Ravindra Jadeja: ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की सर्जरी सफल, क्या T20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा होंगे?
Ravindra Jadeja Surgery: रविन्द्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन अब इस खिलाड़ी की सर्जरी सफल रही है.
Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की सर्जरी सफल रही है. भारतीय ऑलराउंडर एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. वहीं, आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रविन्द्र जडेजा टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि रविन्द्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं रविन्द्र जडेजा
दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोट के कारण एशिया कप 2022 से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. हालांकि, पिछले दिनों भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी ठीक-ठाक वक्त बाकी में है, ऐसे में यह कहना सही नहीं होगा कि रविन्द्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2022 से वाकई बाहर हो गए हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में रविन्द्र जडेजा भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.
आज श्रीलंका के सामने है टीम इंडिया
एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के पहले मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आज टीम इंडिया एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के दूसरे मैच में श्रीलंका के सामने है. वहीं, इस मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान दशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है. ओपनर केएल राहुल महेश तीक्ष्णा की गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बहरहाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं.
ये भी पढ़ें-
Suresh Raina के रिटायरमेंट पर शुभमन गिल ने जाहिर की प्रतिक्रिया, खास अंदाज में दी शुभकामनाएं
Indian Domestic Season: BCCI ने SMAT, विजय हजारे ट्रॉफी और ईरानी कप की तारीखों का किया ऐलान, देखें