नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद 20 अगस्त से शुरु हो रहे वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम में धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को जगह नहीं दी गई है. टीम के ऐलान के बाद चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने एक बयान में कहा था कि युवराज को आराम दिया गया गया है और उसके लिए टीम के दरवाजे अभी खुले हैं लेकिन युवराज सिंह के टीम में चयन नहीं किए जाने को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है.


दरअसल 35 साल के युवराज को टीम में शामिल नहीं किए जाने की असल वजह उनका फिटनेस है. बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुए फिटनेस टेस्ट में युवी पास नहीं हो पाए. बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए यो-यो फिटनेस टेस्ट में युवराज को सिर्फ 13 पॉइंट मिले जबकि फिटनेस टेस्ट में पास होने के लिए कम से कम 16 पॉइंट्स की जरुरत होती है. लगातार फॉर्म से जुझने और फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद युवराज जैसे अहम खिलाड़ियों के भविष्य पर अब बादल मंडराने लगे हैं. .


बीसीसीआई के इस टेस्ट में जो खिलाड़ी भारत में मौजूद नहीं थे उनके लिए श्रीलंका के कैंडी में यो-यो टेस्ट को आयोजित किया गया.


लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना भी इस टेस्ट में पास नहीं हो पाए. युवी और रैना के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और मनिष पांडे ने भी इस टेस्ट में हिस्सा लिया.


मनिष पांडे इस फिटनेस टेस्ट में 19.2 पॉइंट के साथ टीम के सबसे फिट खिलाड़ी साबित हुए जबकि कप्तान विराट कोहली 19 पॉइंट के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे. पूर्व कप्तान धोनी बढ़ते उम्र के साथ अभी भी काफी फिट हैं और वे कई युवा खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सबसे फिट खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर है.


आपको बता दें कि टीम इंडिया के कोच और सेलेक्टर्स का मानना है कि अगले पांच महिनें में साल 2019 में होने वाले वर्ल्डकप टीम का स्परुप तय हो जाएगा. इसके अलावा टीम के कोच रवि शास्त्री ने पदभार संभालते ही यह साफ कर दिया था कि टीम में मेरी पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों का फिटनेस पर होगी.