World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम को मिला शानदार गेंदबाज़, 2022 में हैं हैरान कर देने वाले आंकड़े
World Cup 2023: अगले साल खेले जाने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. इसमें भारतीय टीम को एक शानदार गेंदबाज़ मिल गया है.
World Cup 2023: टी20 वर्ल्ड कप गंवाने के बाद अब भारतीय टीम अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की ओर देख रही है. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. इन दिनों भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर मौजूद है. यहां भले ही टीम पहला मैच हार गई हो, लेकिन गेंदबाज़ी ने सभी का दिल जीत लिया था. इस मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवरों में महज़ 32 रन खर्च कर 3 विकटे झटके थे. इस साल अब तक वनडे क्रिकेट में सिराज शानदार लय में दिखे हैं.
वनडे में ऐसा रहा 2022 का साल
टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले मोहम्मद सिराज अब वनडे क्रिकेट में अपना लोहा मनवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिराज ने अब तक 2022 में कुल 13 वनडे मैचों की 13 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 22.09 औसत से 21 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.33 की रही है.
सिराज ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 मैच 2022 में खेले हैं. उन्होंने वनडे में अपना डेब्यू 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. इस मैच में उन्होंने 7.60 की इकॉनमी से 76 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था. सिराज के 2022 के परफॉर्मेंस को देखते हुए यही उम्मीद की जा सकती है कि 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को एक गेंदबाज़ मिल गया है.
भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
मोहम्मद सिराज भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेलते हुए 40 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 14 वनडे मैच खेलते हुए 21 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी 9.18 की रही है.
ये भी पढ़ें...