Team India Warm Up Match Live: T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. वहीं, भारतीय टीम 10 अक्टूबर को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच (Warm-Up Game) खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में ट्रेनिंग शुरू कर दिया है. फिलहाल, भारतीय टीम पर्थ में प्रैक्टिस कर रही है.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया
दरअसल, भारतीय टीम पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के खिलाफ 2 प्रैक्टिस मैच खेलेगी. भारत और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला प्रैक्टिस मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच 13 अक्टूबर को खेलेगी. दोनों मैच पर्थ के वाका मैदान पर खेले जाएंगे. हालांकि, टीम इंडिया पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ भी प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट
भारत और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रैक्टिस मैच को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूट्यूब चैनल (Western Australia YouTube Channel) पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इस तरह फैंस मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. गौरतलब है कि भारत और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला प्रैक्टिस मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा प्रैक्टिस मैच 13 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके अलावा भारतीय टीम 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया जबकि 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: ये पांच बल्लेबाज अपनी अपनी टीमों के लिए साबित हो सकते हैं गेम चेंजर